Trending Topics

इन्दौरी तड़का : भिया अब तो 10th 12th के रिजल्ट बी आ गए

indori tadka 10th and 12th result comes

Indori Tadka : हाँ बड़े कल सभी का रिजल्ट आ गया। बेचारे बच्चे इत्ते जादा टेंसन में थे की क्या कहें।  कोई खान नी खा रा था तो कोई दिनभर मंदिर में बैठा था। कोई को समझ नी आरा था की करें क्या तो कोई अपनी ही गणित लगाए जा रिया था।  कोई ऐसा था जिसको कोई टेंशन ही नी थी तो कोई ऐसा जिसको टेंशन में भूख प्यास नी लग री रही।  बड़े इस बार ही नी हर बार बच्चो की यहीं हालत रेती है रिजल्ट टाइम पे। एक्जाम देने में तो किसी को कोई दिक्क्त नी होती है दिक्कत तो तब आती है जब रिजल्ट आता है। और इस रिजल्ट की चिंता बच्चो से जादा तो उनके रिश्तेदारों को होती है जैसे ही एक्जाम खत्म होते है वो रोज पूछते है बेटा रिजल्ट आया, बेटी रिजल्ट आया। 

और जब रिजल्ट आ जाता है और अगर आप फ़ैल हो गये तो सबसे जादा ताने बी रिश्तेदार ही मारते है केंगे कोई पढ़ने थोड़ी जाते थे स्कूल, दिमाग तो कहीं और ही रेता है, अक्ल है ही नई की पढ़ लें, दिनभर ऑनलाइन रेते है, फेसबुक के आलावा कुछ नी आता ये वो।  और माँ वो तो हर बात मोबाइल पे ही खत्म करती है तो जाहिर सी बात है ये बी मोबाइल पे ही खत्म करेंगी। और बात कर लो पापा की तो वो तो डंडा लेके डाइरेक्ट सुताई करते है कोई बोलने वोलने का लफड़ा नी पालते है। और अगर रिजल्ट पास का आ गया तो सब ऐसे लाड करेंगे जैसे पेली बार मिल रे हो। फिर तो घर में पार्टी ही होंगी और मजे बस। 

इन्दौरी तड़का : माँ से डर नी लगता भिया माँ की चप्पल से लगता है

इन्दौरी तड़का : बड़े अपना तो एक ही गाना है ज़िंदगी बर्बाद हो गिया

इन्दौरी तड़का : भिया फिर इस मातृ दिवस पे क्या प्लानिंग है

 

1