Trending Topics

पानी में बना हुआ है यह जल महल, है बहुत ही लाजवाब

Jal Mahal Jaipur the Water Palace

दुनियाभर में कई ऐसे अद्भुत नजारे है जिन्हे देखकर भी यकीन नहीं होता है की यह असलियत है। जैसे आज हम बात कर रहें है जयपुर के जल महल की जो बहुत ही अद्भुत और आकर्षक है।  जी हाँ यह महल ‘मानसागर’ झील के बीच बसा हुआ है जिसका निर्माण आज से लगभग 300 साल पहले आमेर के महाराजा ने 1799 में करवाया था। 

इस महल को देखकर इसे देखते रहने का ही मन करता है वाकई में यह काफी लाजवाब है। इस महल में पांच मंजिल बनाई गई है जो पाँचों हॉलनुमा है।

इस महल के चारों तरफ बालकनी है जहाँ से झील का आनंद लिया जा सके। पुराने समय में राजा इसकी सैर नाव में बैठकर किया करते थे और साथ ही यहाँ रहा भी करते थे।

इस महल में 20 खम्भे है जिसपर नक्काशी की गई है जो वाकई में काबिलियत तारीफ़ है।

कहा जाता है इस महल को बनवाने वाले राजा का नाम जयसिंह था जो बहुत ही शांतिप्रिय थे।

You may be also interested

Recent Stories

1