नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई खालसा एड संस्था
दुनिया केहर कोने में आपको ज़रूरतमंदों की मदद करने वाली संस्था मिलेगी लेकिन एक ऐसी संस्था है जो सभी जगह मदद के लिए पहुंच जाती है. इस संस्था का नाम है खालसा एड. जी दरअसल यह ब्रिटेन की संस्था है जो मानवता का उदाहरण पेश करती है. यह अपने अभूतपूर्व कार्य से सभी का दिल जीत चुकी है. आज इस संस्था के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. वैसे अब इस संस्था को कनाडा के दो सांसदों ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है. जी हाँ, यह आज की सबसे पॉजिटिव खबर कही जा सकती है.