Trending Topics

तोते को आजाद करना 8 साल की बच्ची को पड़ा भारी, गई जान

Pakistani Couple Beat 8 Year Old Help to Death she set their parrots free

आजकल कई ऐसे किस्से सामने आ जाते हैं जो हैरान कर जाते हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह पाकिस्तान का है. जहाँ एक 8 साल की डोमेस्टिक वर्कर यानी घर में काम करने वाली बच्ची को उसके मालिकों ने बुरी तरह से पीटा. जी दरअसल इतनी बुरी तरह से कि उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा और सामने आई खबरों के मुताबिक, उन्होंने मासूम बच्ची को इसलिए पीटा क्योंकि उसने उनके घर के पालतू तोते का पिंजरा साफ करने वक्त उसे बाहर निकाल दिया था.

आप सभी को बता दें कि सामने आई खबरों के अनुसार, इस लड़की का नाम जाहरा है और वो रावलपिंडी में एक कपल के घर काम करती थी. वहीं मिली खबर के अनुसार उन्होंने जाहरा की इतनी पिटाई की कि उसे नजदीकी अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा. वहीं पुलिस ने फिलहाल कपल को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने जाहरा की पिटाई की. इस मामले में पुलिस का कहना है कि 'तोता महंगा था और वो उड़ गया था जिसके कारण उन्होंने जाहरा की बुरी तरह से पिटाई की.'

वहीं इस मामले में मिली खबर के अनुसार जाहरा एक तो इस कपल के घर का सारा काम करती थी और इसी के साथ ही साथ उनके एक वर्षीय बच्चे का भी ख्याल रखती थी. वहीं जाहरा के रिश्तेदारों ने बताया कि ''उन्होंने वादा किया था कि वे जाहरा का ध्यान रखेंगे और उसे आगे की पढ़ाई भी करवाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उन्होंने जाहरा की एक तोते के लिए बुरी तरह से पिटाई कर दी.''

कुहनियों से लिखकर लड़के ने दिया 12वीं का एग्ज़ाम, किया 92 फ़ीसदी स्कोर

कोरोना से जंग जीती 103 साल की दादी, सबसे पहले पी ठंडी बीयर

लॉकडाउन में लाखों लोगों और जानवरों को लंगर खिला रहे हैं खैरा बाबाजी

 

1