RBI ने जारी किए 50 रुपए के नए नोट, जानिए कैसे दिखाई देते हैं
8 नवंबर 2016 की रात हर भारतीय जेहन में ताज़ा होगी. यह वही रात है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसी ऐलान के साथ देश में भगदड़ मच गयी थी. जोकि ATM की लाइन पर जा कर ख़त्म हुई थी. अपनी घोषणा में PM मोदी ने तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 के सभी भारतीय नोटों को गैरमान्य घोषित कर दिया था. इसके बाद नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने 500 और 2000 के नए नोट मार्केट में उतारें थे.
नोटबंदी के बाद देश के हालात काफी बुरे हो गए थे. हर जगह पैसो की मारा-मारी थी. लोग अपने पैसो को लेकर आश्वस्त नहीं थे कि उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं? ऐसे में सरकार के आदेश के बाद सभी लोग अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों को बैंक में जमा करने पहुंचे. जहाँ लम्बी लम्बी लाइन ने लोगो की काफी परीक्षा ली.
- ऐसा था नोटबंदी के बाद देश का हाल -
इसी सिलसिले में अब बाजार में आये 50 के नए नवेले नोट-
नोटबंदी के बाद से सरकार और RBI ने 500 और 2000 के नए नोट लागू किये थे, इसी सिलसिले में अब RBI ने शुक्रवार शाम 50 रूपए के नए नोट जारी किये है. इन नोटों का कलर हरा होगा और साथ ही इन नोटों के पिछले हिस्से में रथ के साथ हम्पी की आकृति है. नोट पर देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जायेगा. इनके साथ ही पुराने 50 के नोट भी चलते रहेंगे.- नए नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
- नोट के दाईं तरफ अशोक स्तंभ मौजूद है.
- नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर के पास गारंटी का वाक्य और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे.
- नए नोट का साइज 66 mm x 135mm होगा.
- वही नोट के पीछे वाले हिस्से पर नोट छपने का साल लिखा होगा.
- नोट के पिछले हिस्से पर स्वच्छ भारत का नारा भी लिखा है.
- पिछले हिस्से में हंपी की रथ के साथ तस्वीर मौजूद है.