Trending Topics

इन हिरणों को कहते हैं माउस हिरण, चूहे जैसा होता है मुँह

Silver Backed Chevrotain Has Been Found In In The Forests

दुनियाभर में कई अजीब अजीब चीज़ें हैं जिन्हे देखते ही हम ओएमजी कहने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे हिरन से मिलवाने जा रहे हैं जो माउस हिरण के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि इनकी प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर है. इनका अंग आगे से चूहे जैसे होता है और इस हिरण के पीठ पर चांदी जैसा रंग होता है, इसलिए इसे सिल्वर-बैकेड चेवरोटाइन या माउस हिरण कहते हैं. वहीं नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, इस जानवर को आज से करीब 30 साल पहले देखा गया था और अब इसे फिर से वियतनाम के उत्तर पश्चिमि जंगल में देखा गया है. 

जी हाँ, हाल ही में प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा बनाए गए खतरे की प्रजातियों की सूची में इस जानवर को 'रेड लिस्ट' यानी विलुप्त होने वाली श्रेणी में नाम आया है. आपको बता दें कि इस हिरन यानी सिल्वर-बैकेड चेवरोटाइन के बारे में पहली बार जानकारी 1910 में मिली थी और यह हिरण वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी से करीब 450 किलोमीटर दूर न्हा ट्रांग के पास देखे गए थे. उस समय ऐसा मान लिया गया था कि अवैध शिकार होने की वजह से यह जानवर विलुप्त हो गया है लेकिन अब इन्हे दोबारा देखा गया है.

लाइबनिट्स इंस्टीट्यूट फॉर जू एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च में पीएचडी के छात्र और ग्लोबल वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन के साथ काम करने वाले एन नगुयेन का मानना था कि, ''सिल्वर-बैकेड चेवरोटाइन अभी विलुप्त नहीं हुआ है. इसके लिए नगुयेन ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ विशेषज्ञों को उस जगह पर ले गए जहां पर इस छोटे हिरण को देखा गया था. इसके बारे में पता लगाने के लिए जंगल में 30 से अधिक मोशन-एक्टिवेटिड कैमरे लगा दिए गए.''

नगुयेन ने कहा कि, ''जब हमने कैमरा ट्रैप की जांच की तो हम चौंक गए, हमने सिल्वर फ्लैक्स के साथ सिल्वर-बैकेड चेवरोटाइन की तस्वीरें देखीं. दक्षिण पूर्व एशिया खासकर वियतनाम में अवैध शिकार व्यापक रूप से फैला हुआ है, निश्चित रूप से अवैध शिकार के दबाव के कारण सिल्वर-बैकेड चेवरोटाइन की आबादी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है.''

50 अंडे खाने की लगी शर्त लेकिन 42वां अंडा खाते ही...

सोने से बना यह टॉयलेट, लगे हैं 40815 हीरे

ट्रेफिक से तंग आकर यह युवक बना रहा है खुद का हेलीकॉप्टर

 

Recent Stories

1