Trending Topics

ये थे इन लोगों के आखिरी पल और आखिरी तस्वीर

The last images ever taken

तस्वीरों की बात की जाए तो बहुत सी ऐसी तस्वीरें होती है जो लोगो के दर्द को बयान करती है।  जी हम अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरों को संभालकर रखते है क्योंकि वे हमे यादो को याद करने के लिए सुखद अहसास प्रदान करती है। ऐसे में कई तस्वीरें ऐसी भी होती है जो बहुत ही दुखभरी और दर्दभरी होती है और जिन्हे बाद में देखकर केवल रोना आता है या दर्द का अहसास होता है। ऐसे में आज हम जो तस्वीरें लेकर आए है वो लोगो की सांस थमने के बस थोड़ी ही देर पहले की तस्वीरें है। जी हाँ ये तस्वीरें उन लोगो की है जो इसके क्लिक होने के थोड़ी देर बाद स्वर्ग सिधार गए। आइए देखते है।   

Kieth Moon की ये आखिरी तस्वीर कहीं जाती है।

1968 में वियतनाम के लोगों को जब मारा गया था उसके पहले की है ये तस्वीर। 

हानी हजूर और मजेद मकूद की ये तब की तस्वीर है जब वे 9/11 हमले को अंजाम देने गए थे। 

जिम मोरीसन की ये आखिरी तस्वीर है इसके बाद उनकी मौत हो गई। 

1994 में इस रेस ने Ayrton Senna की मौत हो गई यह उनकी आखिरी तस्वीर है। 

Recent Stories

1