Trending Topics

ATM पासवर्ड हमेशा 4 डिजिट के ही क्यों होते है, जानिए पूरी कहानी

Why ATM password is only 4 digits

इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में आप सभी ATM का उपयोग तो करते ही होंगे. अब एटीएम का उपयोग करते है तो यह भी मालूम ही होगा कि एटीएम का पिन 4 डिजिट का होता है. लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि एटीएम का पिन 4 डिजिट का ही क्यों होता है? 

चलिए हम बता देते है कि ऐसा क्यों है, दरअसल इसके पीछे एक बहुत ही चौंकाने वाला लेकिन बेहद क्यूट सा कारण छुपा हुआ है. हुआ कुछ यूँ कि एटीएम का आविष्कार जॉन एड्रियन शेफर्ड-बेरॉन ने किया था. पहले उन्होंने एटीएम से ट्रांजेक्शन को सेफ रखने के लिए छह अंकीय पासवर्ड का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्हें अपनी पत्नी की वजह से यह प्रस्ताव वापस लेना पड़ा.

दरअसल उनकी पत्नी कैरोलिन में उन्हें कहा कि वह अधिकतम चार अंकों तक की संख्या ही याद रख सकती थी. यदि यह संख्या इससे लम्बी होती है तो उन्हें इसे याद रखने में परेशानी होती है. और बेरॉन का कहना था कि वे किसी भी सिचुएशन में अपनी पत्नी को परेशान नहीं देख सकते है. इसीलिए एटीएम का पासवर्ड 4 अंको का ही रखा गया.

Recent Stories

1