Trending Topics

ऐसी लाइब्रेरी कभी सपने में भी नहीं देखी होगी आपने

You have Never Seen A Library Like This Before

लाइब्रेरी तो आप सभी ने बहुत सी देखी ही होंगी, लेकिन आज हम जो लाइब्रेरी आपको दिखाने जा रहें है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।  जी हाँ हम बात कर रहें है चीन की। जहाँ पर अभी हाल ही में सबसे कूल लाइब्रेरी खुली है जो वाकई में लाजवाब है। इसे देखने वाले इसे बस देखते ही रह जा रहें है यह वाकई में काफी आकर्षक और मनमोहक है। 

आप सभी को बता दें की यहाँ पर 1.2 मिलियन किताबें हैं और यह देखने में इतना ज्यादा शानदार है की क्या कहा जाए।

यह लाइब्रेरी Tianjin के Binhai Cultural District में बनाई गई है और इसे Dutch डिज़ाइन फ़र्म MVRDV ने Tianjin Urban Planning and Design Institute (TUPDI) के साथ मिलकर डिजाइन किया है।

इसे लोग “The Eye of Binhai” के नाम से भी बुला रहें है। इसे देखने पर यह लगता है कि ये किसी विशाल आंख जैसी है। यह लाइब्रेरी कम से कम 34,000 स्क्वायर मीटर में बनाई गई है और इसे बनाने में तीन साल का वक़्त लगा है।

वाकई में यह काफी शानदार है। यहाँ का इंटीरियर काफी शानदार है। आइए दिखाते है हम आपको इनकी तस्वीरें। जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहीं है और पसंद की जा रहीं है।

Recent Stories

1