Trending Topics

ये हैं दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत और नेचुरल स्विमिंग पूल

10 of the most beautiful natural swimming pools in the world

गर्मी के नाम से ही हमे सारे वाटर पार्क याद आने लगते हैं। गर्मी इतनी होती है हमारी बॉडी भी पूल का पानी ही मांगती है। ऐसे में अक्सर कहीं जाने की प्लांनिग कर लेते हैं ताकि हम एन्जॉय भी कर सके और गर्मी से कुछ राहत भी मिल सके। कई लोगों  के घर में पूल मौजूद होते हैं जिसमे वो घर बैठे ही एन्जॉय कर लेते हैं। लेकिन कुछ लोग बाहर जाने के लिए प्लान करते हैं। ऐस में अगर आप भी बाहर जाना चाहते हैं तो आज हम आपको बता देते हैं कुछ नेचुरल स्विमिंग पूल्स जिन्हे देखकर ही आप उनमे डुबकी लगाने का मन करेगा। इन पूल्स को देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा कि दुनिया में इतनी खूबसूरत चीज़े भी है। आइये बता देते हैं ऐसे ही स्विमिंग पूल्स। 

Ik Kil Cenote, Mexico

ये ज़मीन से 85 फ़ीट नीचे है, इसलिए यहां पहुंचने के लिए सीढ़ी बनी हुई है

Grotta Della Poesia, Italy

Las Grietas

Fairy Pools, Scotland

Recent Stories

1