Trending Topics

इस किसान ने अपनी खाट से जोत दिया तीन एकड़ का खेत

farmer cultivate his farm by hit cot

किसान खेती करने के लिए क्या क्या करता है ये तो वही जनता है। बहुत मेहनत के बाद खेत एक किसान खेत जोतता है। किसान खेत को जोतने के लिए हल का इस्तेमाल करता है लेकिन इस शख्स ने अपने खेत को जोतने के लिए कोई हल नही बल्कि खाट का इस्तेमाल किया है। अजीब लग रहा है लेकिन यही सच है।

दरअसल, खडकी बुदरुक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक छोटा सा गुमनाम गांव है। ये गाँव भी बाकि के गाँव की तरह सूखे से गुज़र रहा है। इसी सूखे के कारण किसानों की हालात ख़राब हो चुकी है। लेकिन एक किसान ऐसा भी है जिसने हिम्मत नही हारी। जी हाँ, ये किसान है विठोबा मंदोले जिनके खुद के कोई खेत नही है इसलिए ये दूसरों के यहाँ जा कर खेती करते हैं जिससे इनका घर चलता है।

इस सूखे के कारण कोई भी खेती करने की हिम्मत नही कर पा रहा था। इस किसान ने खेत किराये पर लिया और बैल ना होने के कारण और पैसे के आभाव के चलते इन्होंने एक तरीका खोजा। उन्होंने अपनी खाट को अपना हल बना लिया। अपनी इस खाट पर एक बड़ा बोल्डर रख कर उसे खुद हाथों से खींच कर तीन एकड़ खेत जोत दिया। इनकी ये खाट से खेत जोतते हुए तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

You may be also interested

Recent Stories

1