Trending Topics

स्कर्ट की साइज देखकर यहाँ दिया जाता है खाने पर डिस्काउंट

discount on your skirt size

कई बार लोगो ग्राहकों को रिझाने के लिए बहुत कुछ ऐसा करते है जोकि अजीब होता है. जी हाँ, हम सच कह रहे है. दरअसल सुनने में आ रहा है कि चीन का एक रेस्टॉरेंट ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया तरीका लेकर आया है. इसके अंतर्गत यह कहा जा रहा है कि लड़कियां जितनी छोटी स्कर्ट पहनकर आती हैं, उन्हें बिल में उतना ही डिस्काउंट दिया जाता है. बताते चले कि यह रेस्टॉरेंट पूर्वी चीन के जिनान शहर में मौजूद है. 

यहां महिला ग्राहक जैसे ही पहूंचती है तो कर्मचारी उनकी स्कर्ट का नाप लेते हैं. इसके मुताबिक ही उनके खाने के बिल में डिस्काउंट मिलता है. इस दौरान यह नापा जाता है कि महिला का स्कर्ट उसके घुटने से कितना ऊँचा है. मसलन अगर स्कर्ट घुटने से तीन इंच ऊपर है तो बिल में 20 फीसदी की छूट दी जाती है और घुटने से 13 इंच ऊंची स्कर्ट पर बिल में 90 फीसदी तक छूट दी जाती है. बताया जा रहा है कि इससे ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.

You may be also interested

1