Trending Topics

पहली photojournalist महिला को समर्पित किया गूगल ने डूडल

Google Doodle pays tribute to Homai Vyarawalla India first woman photojournalist

अक्सर ही हम देखते है की कुछ भी ख़ास या अमेजिंग होता है तो गूगल अपना डूडल बदल देता है. ऐसे में आज भी गूगल ने अपना डूडल बदल दिया है. आप सभी को बता दें की आज गूगल ने अपना डूडल Homai Vyarawalla के नाम पर बदला है आज इनके 104वें जन्मदिन पर गुलगे इन्हे श्रद्धांजलि दे रहा है. Homai भारत की पहली photojournalist महिला थी और आज उन्ही के नाम पर गूगल ने अपने डूडल को जगह दी है.

इन्होने अपना काम 1930 के दशक में धुरु किया था और उसके बाद ये 1970 में रिटायर हुई थी. इन्हे पद्म विभूषण अवार्ड से भी नवाजा गया था. इन्हे highest civilian award से भी नवाजा गया था.

आप सभी को बता दें की इनका जन्म 9 December को हुआ था और इन्होने Bombay University से पढ़ाई की थी इसी के साथ इन्होने Sir J. J. School of Art से भी पढ़ाई की थी.

इनकी शादी Manekshaw Jamshetji Vyarawalla से हुई को Times of India में एक accountant और photographer थे.

आप सभी को बता दें की Homai की मृत्यु 15 January 2012 (98) की उम्र में हो गई थी .

1