आखिर इमोजी का रंग पीला ही क्यों है
हम सभी आजकल चैट्स करते हुए नहीं थकते. ऐसे में चैट्स में जो सबसे अहम और जरुरी होता है वह होता है इमोजी। जी हाँ, दुनिया में कई लोग हैं जिनकी बातें बिना इमोजी के पूरी ही नहीं होती है। कई लोग हैं जिन्हे बात करते समय इमोटिकॉन या इमोजी भेजने का बड़ा शौक होता है। हम सभी खुशी, गम, उत्साह जैसे इमोशंस जताने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते हैं ये अधिकतर इमोजी आखिर पीले ही क्यों होते हैं? आप सभी ने हमेशा देखा होगा ज्यादातर इमोजी पीले रंग के ही होते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे।