जब होती है बॉस और आपके बीच बात, तो कुछ ऐसी है Reality Vs Expectation

आजकल के लोगो की जिंदगी केवल काम, काम और काम के ही इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आ रही है. ऐसे में व्यक्ति केवल ऑफिस का ही बनकर रह जाता है और बहुत ही अजीब भी बिहेव करने लग जाता है. ऐसे में उसके मन में भी बहुत ही अजीब-अजीब ख्याल आते रहते है लेकिन व बयान नहीं कर पाता है.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोटोज लेकर आए है जिनमे एक एम्प्लोयी और उसके बॉस के बिच का कन्वर्सेशन बताया गया है. इस दौरान यह भी बताया गया है कि व्यक्ति बॉस से बात करने के दौरान क्या कहता है और सोचता क्या है. यह भी बता दे कि इन फोटोज को Firefly के द्वारा शेयर किया गया है.


