21 जून को है योग दिवस, क्या आप जानते हैं इन अजीबोगरीब योग के बारे में
आज के समय में लोग योगा करते हैं और खुद को स्वस्थ रखते हैं. ऐसे में कल यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ अजीबोगरीब योग जो आपको हैरान कर देंगे.
बकरी योग - बकरी योग डिप्रेशन और तनाव दूर करता है. इसकी खोज अमेरिका के एक किसान लेनी मोर्स ने की है. आपको बता दें कि अंग्रेजी में इसे गोट योगा कहा जाता है. इस योग के दौरान व्यक्ति के साथ छोटे कद की बकरियां रहती हैं. इस दौरान जब व्यक्ति योग करता है तो ये बकरियां उस व्यक्ति को चाटती हैं और उनके ऊपर भी चढ़ जाती हैं.