Trending Topics

बच्ची ने बर्थडे पर मंगाया ऐसा केक कि सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Little girl Lion King themed birthday cake

दुनिया के हर शख्स के लिए उसका बर्थडे सबसे खास होता है. फिर वह बच्चा हो या बूढ़ा. ऐसे में लोग अपनी-अपनी पसंद से केक मंगवाते हैं. लेकिन इस समय एक बच्ची के द्वारा मंगवाया गया केक चर्चाओं में है. जी दरअसल3 साल की बच्ची लियोना ने अपने माता-पिता से बर्थडे के लिए खास केक मंगवाया. वही केक अब सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गया. जी दरअसल लियोना नाम की बच्ची ने अपने तीसरे बर्थडे पर जो केक मंगवाया था वो लायन किंग थीम का केक था. वहीँ बताया जा रहा है फिल्म का जो सीन उसने रिक्वेस्ट किया था, वो सीन उसकी उम्र के हिसाब से बिलकुल अजीब था. 

You may be also interested

Recent Stories

1