3D इफेक्ट्स के साथ बना है आलीशान विला, कीमत है 225 करोड़
यहाँ ना कोई बाढ़ आई है और ना ही यह कोई अनोखा तालाब है जिसके ऊपर एक घर बना हुआ है. लेकिन एक बार देखने में ऐसा ही लगता है कि यहाँ कुछ ऐसा ही फील आ रहा है. दरअसल ये टेक्नोलॉजी का कमाल है और इन टाइल्स को बनाया गया है 3D इफ़ेक्ट के साथ.
जी हाँ, आजकल घरों में कुछ ऐसी ही टाइल्स लगाई जा रही है जो 3D इफेक्ट्स के साथ बाजार में आ रही है और लोगो को भी खूब भा रही है.
बताते चले कि इन टाइल्स को एक आभूषण मालिक के घरों में लगी हुई है. यह घर 225 करोड़ की लागत से बना हैं और केरल में बना है
चलिए आपको दिखाते इसकी कुछ और तस्वीरें..!!