जब आर्टिस्ट मां ने बच्चों की ड्राइंग को बदल दिया ज्वेलरी में
एक माँ को अपने बच्चो के द्वारा बनाई गई हर चीज़ पसन्द आती है फिर वो बुरी ही क्यों ना हो। ऐसा ही कुछ किया यास्मीन ने। दरअसल में यास्मीन 5 साल के बच्चो के साथ मिलकर काम करती है, जिसमे वे क्रिएटिविटी और आर्ट करती है। ऐसे में बच्चे उनके साथ मिलकर कई प्रकार की ड्रॉइंग्स बनाते है। बच्चो की ड्राइंग को देखकर एक बार यास्मीन को यह ख्याल आया बच्चो की ड्राइंग को मूरत रूप दे दिया जाए तो कैसा रहेगा। ऐसा सोचकर यास्मीन ने ऐसा करना शुरू कर दिया। आप इन तस्वीरों में देलख सकते है किस तरह यास्मीन ने बच्चो की ड्राइंग को आर्ट कर मूर्तरूप में पेश किया है। यह वाकई बहुत ही खूबसूरत है। उन्होंने बच्चो की ड्राइंग को मूरत रूप देकर ज्वेलरी बनाई है जिसे आप साफ़ साफ़ इन तस्वीरों में देख सकते है।
Share Us For Support
वाकई माँ सब कुछ कर सकती है
बहुत ही खूबसूरत
इससे शानदार क्या है और
मुश्किल है पर हो सकता है ऐसा भी