आपको क्या लगता है की साइन बोर्ड्स सिर्फ और सिर्फ इंग्लिश में लिखे जाते है, जी नहीं ये हिंदी में भी लिखे जाते है। लेकिन फिर भी कुछ समझदार लोग ऐसे होते है, जो अपनी टूटी फूटी इंग्लिश का उपयोग कर इंग्लिश में ही साइन बोर्ड लिखते है, और जब वो लिखते है तो ऐसा लिखते है की पढ़ने वाला बेचारा हंसे बिना रह ही न पाए। भाई अगर इंग्लिश नहीं आती तो आप किसी और से भी तो लिखवा सकते है न, खुद को इतनी तकलीफ देने की क्या जरूरत है?
अब जरा नीचे ध्यान दीजिए ये ऐसे साइन बोर्ड है जिन्हें लिखने वाले ने अपनी टूटी फूटी इंग्लिश का ऐसा उपयोग किया है की पढ़ने वाले का सिर घूम जाएगा।