Trending Topics

फलों के कचरे से बनी Antibacterial Bandage

Singapore Scientists Turn Fruit Leftovers into Bandages

सिंगापुर की नानयंग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बचे हुए खाने से एंटीबैक्टीरियल पट्टियों का निर्माण कर दिया. इस खोज से खानें की बर्बादी को कम करने के लिए एक बहुत ही अच्छा रास्ता निकल गया है. सिंगापुर स्थित NTU के शोधकर्ताओं ने बचे हुए ड्यूरियन के छिलके से सेल्युलोस पाउडर निकालकर उसे बैक्टीरियारोधी पट्टियों में बदल दिया. जिसके लिए छिलकों को सुखाया गया और फिर ग्लाइसरोल से मिला कर बनाया गया है. इस मिश्रण से नर्म हाइड्रोजेल तैयार हुआ जिसे काटकर पट्टियों का आविष्कार दिया गया है.

You may be also interested

Recent Stories

1