Trending Topics

न्यूयॉर्क के वीराने में बनी है ये लाइब्रेरी, जहाँ पढ़ने में आएगा एक अलग ही मज़ा

studio padron creates secluded library in the woods of new york state

किताबें, जो हमे बहुत कुछ सिखाती हैं और साथ ही ज्ञान भी देती हैं। कहते हैं किताबें जल्दी ही अच्छी दोस्त भी बन जाती हैं। बस ये लोगों पर निर्भर करता है कि वो कितना बुक्स को अपना समझते हैं। बुक्स पढ़ने वाले अक्सर कहीं भी किताबें पढ़ने का शौक रखते हैं। कुछ को शांत जगह की तलाश रहती है जहाँ बैठ कर वो सुकून से किताबें पढ़ सके।

तो ऐसे लोगों के लिए हम ऐसी लाइब्रेरी लेकर आये हैं जहाँ शब्द को पढ़कर उसे महसूस भी कर सकेंगे। बता दे ये जगह है न्यूयॉर्क स्टेट में जिसे US फर्म Studio Padron ने डिज़ाइन किया है।

इस 200 स्क्वायर फीट की जगह वाले 'Hemmelig Rom' यानी गुप्त कमरा है जिसे बलूत के पेड़ को काट कर बनाया गया है।

Recent Stories

1