Trending Topics

पीएम मोदी का सपना पूरा कर दिया उत्तर प्रदेश के इस गाँव ने

this village of up a model of swachh bharat abhiyan

सफाई अभियान के बारे में तो आप सभी जानते ही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह अभियान चलाया है इस बात से तो हम सभी वाकिफ है। इसका अगर सबसे बड़ा असर कहीं हुआ है तो वह उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में हुआ है जी हाँ यहाँ पर हर रविवार को सफाई डे के रूप में मनाया जाता है। यहाँ पर हर रविवार को सफाई की जाती है।  नरेंद्र मोदी का सपना इस गाँव एक लोगो ने पूरा किया है। यहाँ पे 26 मार्च 2016 से इस अभियान की शुरुआत की गई है और आज यह गाँव बेहद ही साफ़ रहता है। 

यहाँ पर जब इस बात को एक साल पुरे हुए थे तो यहाँ के लोगो ने मिलकर वार्षिकोत्सव भी मनाया था। आपको बता दें की यहाँ पर 60 फीसदी लोग सरकारी नौकरी करते है। सभी को रविवार को ऑफ मिलता है उस दिन लोग रेस्ट नहीं करते बल्कि सफाई करते है पुरे गाँव की। यहाँ पर सभी लोगो को सफाई की शपथ दिलाई गई है। लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक भी करवाया गया है। ऐसे में हम इस गाँव को सलाम करते है। यहाँ के लोगो को भी। इस जिले के अफसर ने भी यहाँ के लोगो कान काफी सम्मान किया है। 

1