इस गांव में लोग दलदल को मानते हैं भगवान और करते हैं पूजा
हमारे देश में कई तरह की परम्पराए है कई तरह के रीती रिवाज है. आज हम आपको मंडला गाँव की एक परम्परा के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल में यहाँ पर लोगो ने बहुत ही अजीब रिवाज अपनाया है, वे लोग दलदल को भगवान का दर्जा देते है जी हाँ, यहाँ पर लोग दलदल की पूजा करते है उसे भगवान मानते है. लोगो से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की इस तरह दलदल की पूजा करने से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते है जिसकी वजह से वे इसकी पूजा करते है.
आपको बता दें कई देशो के लोग यहाँ पर पूजा करने आते है. सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ पर एक मन्दिर भी है जिसका नाम यहाँ के लोगो ने दलदली माता रखा है. यहाँ के लोगो की मान्यता है की इस मंदिर में आकर पूजा करने से सन्तान की प्राप्ति होती है, और इस मंदिर में ज्यदातर दलदल है इसी वजह से इस मंदिर का नाम दलदली माता है. लोगो का मानना यह भी है की दलदल की पूजा करने से सभी प्रकार के रोगों का विनाश होता है और शान्ति मिलती है.
Share Us For Support