Trending Topics

ये है चीन का सबसे खतरनाक ब्रिज, जिस पर कमजोर दिल वाले ना ही जाए

glass walkway opens in china

ऊँचे ऊँचे पहाड़ और ऊँची ऊँची चट्टानों से हर किसी को डर लगता है। लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिन्हे ऊंचाई से डर नहीं लगता। अगर आपको भी डर नहीं लगता तो आज आपको बताते हैं एक ऐसी जगह के बारे में जिसे देखकर एक बार तो आप डर ही जायेंगे। 

जी हाँ, ऐसा ही एक पूल है चीन में जो कि शीशे का बना हुआ है जिसे  Walkway कहा जा रहा है। ये एक भयानक ब्रिज में से एक माना जाता है।

बता दे कि इस ब्रिज की हाइट है 4,600ft यानि 1,403 मीटर। ये पहाड़ों के किनारे बना हुआ है जो काफी डरावना है।

इस ब्रिज को हुनान प्रांत में Zhangjiajie राष्ट्रीय वन उद्यान के साइड में Tianmen पहाड़ की तरफ बनाया गया है जिसका रास्ता 328ft (100 मीटर) लंबा और 5.2ft (1.6 मीटर) चौड़ा है।

1