Trending Topics

इस अजीब वजह से दो बकरों को थाना ले गए लोग

Two goats arrested in Telangana for eating saplings planted

दुनियाभर में कई ऐसी चीज़ें हैं जो बहुत अजीब हैं. ऐसे में आज तक आप सभी ने इंसानों को जेल होने की खबर सुनि होगी लेकिन आज हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले में तेलंगाना में पौधे चरने का अपराध करने के जुर्म में दो बकरों को थाने की हवा खानी पड़ी. जी हां, दरअसल यह घटना करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर की है जहां बीते मंगलवार को पौधे चरने पर एक एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने दो बकरे को पकड़ कर थाना पहुंचाया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक पौधे एनजीओ द्वारा ही लगाए गए थे जिसके बाद उन्होंने शिकायत कर दी. इन सभी के बीच सबसे हैरानी की बात ये है कि थाना परिसर में खंभे से बांधकर दोनों बकरे को तब तक रखा गया जब तक उसके मालिक ने जुर्माना नहीं भरा. 

वहीं इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर वासमशेट्टी माधवी ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि ''बकरे के मालिक ने बुधवार को नगर निगम प्राधिकरण को 1,000 रुपये का जुर्माना चुकाया जिसके बाद दोनों बकरे को रिहा किया गया.''

जी दरअसल, ''एनजीओ सेव द ट्रीज के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.'' वहीं खबरों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल परिसर में करीब 150 पौधे चरने की शिकायत की थी और इसके बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ''उन्होंने बकरे को गिरफ्तार नहीं किया था क्योंकि भारतीय दंड संहिता में पशुओं को गिरफ्तार करने या सजा देने का कोई प्रावधान नहीं है.''

सिरदर्द से परेशान रहती थी महिला, एक दिन लड़खड़ाने लगी जुबान और फिर...

इस जगह को कहते हैं नर्क का द्वार, जो जाता है वापस नहीं आता

यहाँ होती है खून की बारिश

 

You may be also interested

Recent Stories

1