Trending Topics

शादी की ऐसी परंपरा के बारे में सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

weird marriage rituals in these country

इस दुनिया में सभी देशो में अलग-अलग परंपरा निभाई जाती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी परंपरा के बारे में बता रहे है जिसके बार में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ये परंपरा ब्राज़ील की है. ब्राज़ील में शादी के समय कई सारी परंपरा निभाई जाती है. चलिए आपको इन रिवाजो के बारे में बताते है.

 

 

 

 

जापान में हर शादी में कैश दिया जाता है. वैसे तो हमारे देश  में भी नगद दिया जाता है लेकिन यहाँ कैश इस बात पर निर्भर करता है कि दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के कितने करीबी है. 

ब्राज़ील में शादी के समय दूल्हे की टाई के टुकड़े कर दिया जाता है और बाद में इसे बेच दिया जाता है. जी हाँ... सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है.

स्पेन में शादी के समय कपल पर चावल उड़ाए जाते थे. वैसे तो हमारे देश में भी ऐसा होता है लेकिन स्पेन में अब इस अन्न के महत्व को समझा जाता है इसलिए चावल की जगह यहाँ फूलो की पंखुड़ी उड़ाई जाती है.

मैक्सिको में हर शादी में गाना गाना जरुरी होता है. गाने के बिना यहाँ शादी अधूरी मानी जाती है. इस गाना गाने वाले गेम का नाम है  द सी स्नेक.

कोरिया में दूल्हा-दुल्हन अपने माता-पिता से बेर व अखरोठ की अदला-बदली करते है. 

You may be also interested

Recent Stories

1