Trending Topics

आख़िर क्यों लता मंगेशकर का नाम 'गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' से हटा दिया गया?

What happened when Lata Mangeshkar name was removed guinness world records

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को आज कौन नहीं जानता. लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को अपने नाम किया है. वह सभी के दिलों में बसती हैं. वैसे लता मंगेशकर को आज 'स्वर कोकिला' के नाम से भी जाना जाता है. अब तक वह 25,000 से अधिक गाने गा चुकी हैं और उनके इन्ही गानों को लेकर एक विवाद भी हुआ था. जी दरअसल लता मंगेशकर ने साल 1974 में सबसे अधिक गाने गाने वाली गायिका के तौर पर 'गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया था. 

You may be also interested

1