Trending Topics

आखिर क्यों मधुमक्खियां इंसानों को काटने के बाद मर जाती हैं?

Why do honeybees die after they sting you

मधुमक्खी और ततैया ऐसे कीड़े हैं जो सभी को काट चुके हैं. इनका काटना बहुत दर्द देता है इस बात से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे. वैसे भारत में इनके डंक मारने के बाद बड़े-बूढ़े, आहत जगह पर लोहा घिसने के लिए कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मधुमक्खी इंसानों को डंक मारकर दर्द पहुंचाने के बाद, ख़ुद ही मर जाती है. जी हाँ, वहीँ अगर आप यह जानते हैं तो क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है? 

1