आखिर क्यों मधुमक्खियां इंसानों को काटने के बाद मर जाती हैं?
मधुमक्खी और ततैया ऐसे कीड़े हैं जो सभी को काट चुके हैं. इनका काटना बहुत दर्द देता है इस बात से तो आप सभी वाकिफ ही होंगे. वैसे भारत में इनके डंक मारने के बाद बड़े-बूढ़े, आहत जगह पर लोहा घिसने के लिए कहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मधुमक्खी इंसानों को डंक मारकर दर्द पहुंचाने के बाद, ख़ुद ही मर जाती है. जी हाँ, वहीँ अगर आप यह जानते हैं तो क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है?