सैकड़ों हीरों से बना है यह जूता, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
वैसे तो आप सभी ने दुनिया की कई महंगी चीज़ों के बारे में सुना होगा. कुछ चीज़ें इतनी महंगी होती हैं कि उनके बारे में सुनने के बाद हमे बड़ा झटका लगता है. अब आज भी हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं. जी दरअसल ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है दुनिया के सबसे महंगे जूतों के बारे में. जी दरअसल जूतों की सबसे महंगी जोड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उतारी है. आप सभी को बता दें कि इसकी कीमत 1.7 करोड़ डॉलर है. वहीं हाल ही में मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में बताया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार यह लग्जरी जूता हीरों तथा असली सोने से बना है और इसे नौ माह में डिजाइन किया गया है और बनाया गया है.
केवल इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक पैशन डायमंड शू की कीमत 6.24 करोड़ दिरहम या 1.7 करोड़ डॉलर है. वहीं रुपये में यह कीमत 1.23 अरब बनती है. जी दरअसल इसमें सैकड़ों हीरों लगे हैं और इस जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ सहयोग में बनाया है. आप सभी को बता दें कि दुनिया के एकमात्र सात सितारा होटल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया गया.
कोलकाता में ज़रूरतमंदों के लिए खोला गया फ़्री सब्ज़ी मार्केट