अपने घायल साथियों की मदद करती है चीटियां
आज के समय में दुनिया बहुत आगे निकल चुकी है। आजकल बहुत कुछ ऐसा होने लगा है जिसे सुनकर हम यकीन ही ना करें। जी हाँ आज के समय में जीवो को काफी कमजोर माना जाता है। ऐसे में चींटी को सबसे कमजोर जीव माना जाता है लेकिन अभी हाल ही में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हाँ अभी हाल ही में एक रिसर्च में यह खबर सामने आई है की चींटिया अपने घायल साथी को उठाकर अपनी बांबी तक लेकर जाती है और फिर उसका इलाज करती है।
जी हाँ विज्ञान पत्रिका प्रोसिडिंग्स ऑफ रॉयल सोसायटी बी में एक रिपोर्ट छपी थी जिसमे यह लिखा था की मरीजों के खुले जख्मों को गहराई से साफ़ करने के लिए उसे चाटा जाता है और ऐसे ही चीटियां अपने घायल साथियों की मौत का प्रतिशत 80 से करीब 10 प्रतिशत तक कर देती हैं। यह काफी शानदार कतहँ रहा है और शानदार रिपोर्ट मानी गई है। इसे वैज्ञानिको द्वारा की गई शानदार खोज भी कहा गया है। अभी इस बारे में और तरह की कई खोजे चल रहीं है जो कामयाब होंगी या नहीं इसका कुछ पता नहीं है।
अपने खेत को बुरी नजर से बचाने के लिए इस किसान ने लगाया सनी लियॉन का पोस्टर
दुनिया की सबसे तीखी आइक्रीम मिलती है यहाँ
यहाँ आकर रह सकते है पत्नियों से परेशान पति