चीन में अब दौड़ेगी बिना पहिये वाली ट्रेन
टेक्नॉलॉजी के मामले में अगर कोई सबसे आगे है तो वह है चीन. आप जानते ही होंगे चीन हमेशा से ही कुछ न कुछ अलग करने में आगे रहा है. वैसे इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है. जी दरअसल इस बार भी चीन ने एक ऐसी 'सुपरफ़ास्ट ट्रेन' बनाई है, जो बिना पहिये के 620 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ट्रैक पर दौड़ सकती है. जी दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक चीन की ये Floating Train (बिना पहिया की ट्रेन) इन दिनों लोगों का दिल जीत रही है. वैसे चीन की एक ख़बर को माने तो चीन ने हाल ही में अपनी एक नई हाई-स्पीड 'मैग्लेव ट्रेन' लॉन्च की है.