Trending Topics

इस ज्ञान को जीवन में उतारने से आपका भला ही होगा

Gbran knowledge jab tak gyaan hai dete rahenge

कुछ बातें जिंदगी में ऐसी होती है जो हमें दूसरों से ही सिखने को मिलती है। जी हाँ जिसे हम अपनी भाषा में फ्री का ज्ञान कह सकते है। हम सभी इस बात से वाकिफ है कि दुनिया में फ्री का ज्ञान देने वालों की कमी नहीं है जिसे देखो वो फ्री का ज्ञान देकर चला ही जाता है। ऐसे में फ्री का वहीँ ज्ञान कभी कभी हमारे काम आ जाता है और कभी-कभी वो रखा ही रह जाता है। ऐसे में बेहतर यहीं होता है कि हम वो ज्ञान ले ले और उसे उपयोग में ले रखे रखे सड़ाए नहीं। ऐसे में आज हम भी आपको फ्री का ही कुछ ज्ञान देने आए है जिसे लेने के बाद शायद आपके जीवन में थोड़ा बहुत बदलाव आए और आप अपने ज़िंदगी में इन बातों को उतारने की कोशिश करे। आइए बताते है वो ज्ञान की बातें। 
 

ऐसा करोगे तो ज़िंदगी में कभी अपने रिश्तेदारों से परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

अम्मी जान कहती है

कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है, बस करने के लिए फटनी नहीं चाहिए। 

ये करोगे तो साथ जन्म तक खुशियां ही मिलेंगी। 

ये तो सीधी और सच्ची बात है। 

1