मेक्सिको ने अपनाया सोलर सीमेंट, जिससे रात में चमकती दिखाई देगी सड़कें
इस सीमेंट के कण सूर्य के न होने पर भी बादलों से आने वाली रोशनी से भी चार्ज हो जाते है। वहीं इससे निकलने वाली नीली रोशनी को नियंत्रित भी किया जा सकता हैं। यह सीमेंट ईको फ्रेंडली है। तो इसी प्रकार मेक्सिको की सडकों पर लाइट की ज़रूरत नही पड़ेगी बल्कि सड़कें खुद चमकेंगी।