एक बकरी के कारण हुआ 2.68 करोड़ का नुकसान
आज के समय में कब क्या हो जाए कुछ समझ नहीं आता है. ऐसे में हाल ही में एक बकरी की मौत किसी को इतनी महंगी पड़ गई कि 2.68 करोड़ रूपयों का नुकसान हो गया. जी हाँ, यह नुकसान महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) को उठाना पड़ा है और इस विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ''ओडिशा में तालचेर कोलफील्ड्स क्षेत्र में एक बकरी की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद वहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसकी वजह से उसे 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बकरी की मौत की वजह से तालचेर कोलफील्ड्स में जगन्नाथ सिडिंग्स में कोयला परिवहन रोका गया, जिसके कारण डिस्पैच कार्य में व्यवधान आया और यही नुकसान की वजह बना.''
जी दरअसल कोयला लादकर लाने वाले एक ट्रक से टकराकर एक बकरी की मौत हो गई और उसके बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए. वहीं बकरी की मौत से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 60 हजार रुपये मांगने लगे और निषिद्ध खनन क्षेत्र में हुई बकरी की मृत्यु के बाद चटिया हर्टिंग्स गांव के कुछ लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया.
इसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा करते हुए तालचेर कोलफील्ड्स के जगन्नाथ सिडिंग्स 1 और 2 में चल रहे काम को बलपूर्वक रुकवा दिया और इसके बाद उच्च अधिकारियों और पुलिस के दखल के बाद काम फिर से शुरू हो सका. इसके बाद एमसीएल ने बयान जारी करते हुए कहा कि ''3.30 घंटे से ज्यादा समय तक काम रोके जाने से कंपनी को 1.4 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा और वहीं रेलवे के जरिए डिस्पैच पर 1.28 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. इतना ही नहीं बल्कि इस काम को रुकने की वजह से सरकार को भी 46 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.''
प्रेमी के लवलेटर जला रही थी लड़की, हो गया लाखो का नुकसान
1901 से आज तक जल रहा है यह बल्ब
यहाँ बनाई 50 किलो सोने से 20 करोड़ की दुर्गा प्रतिमा