Trending Topics

इन्दौरी तड़का : बड़े अब राखी के बाद देशभक्ति दिखाएंगे लोग

indori tadka Patriotism in indore after rakhee

Indori Tadka : हाँ बड़े अब तो हो गई राखी। अब तो देशभक्ति जागेगी, और तो और बड़े देशभक्ति वाले दिन ही जन्माष्टमी बी है। समझ रिए हो ना देशभक्ति वाले दिन से हमारा मतलब है की 15 अगस्त और उसी दिन जन्माष्टमी बी मनाई जाएगी। बड़े मतलब उस दिन बी राखी बंधेगी। क्या है ना कोई कोई राखी को राखी ना बांधकर जन्माष्टमी को राखी बांधता है। यहाँ इंदौर में कई बार ऐसा देखा गया है। बड़े यहाँ पे ऐसा ही होता है।  और इस बार तो उस दिन देशभक्ति बी मनने वाली है अब स्कूल वालों का क्या होगा स्कूल बंद रखना है की चल्लू उनको सम्पट ही नी पड़ने वाला है। भिया इंदौर में तो स्कूल वाले आधे दिन चल्लू रखेंगे और आधे दिन बंद इनसे यहीं होना है। बड़े यहाँ के लोग ऐसे ही है इनको बस अपने मन की करनी होती है।

देशभक्ति बी अभी ही दिखेंगी बाकी दिन तो सबकी फट के हाथ में आ जाती है लेकिन इस दिन सब के सब गाल पे तीन रंग को लगाके खुद को पेलवान समझेंगे। बड़े देशभक्ति तो इन्दोरियों में ऐसी भरी पड़ी है की क्या बोलो सब अभी निकलेगी देखना तुम। भिया इन्दोरी साले सब के सब ऐबले है बाकी आप तो हो ही समझदार है ही सम्पट पड़ ही गया होगा है ना बड़े। फिर जोर से बोलो अबे जय माता दी नी यार भारत माता की जय।

You may be also interested

1