इन्दौरी तड़का : बड़े बारिश हो और इंदौर के लोग पातालपानी घूमने ना जाए, हो ही नी सकता
Indori Tadka : हाँ बड़े यहाँ पे बारिश हो और लोग पातालपानी ना जाए ऐसा आज तक नी हुआ तो अब क्या होगा। बड़े यहाँ के लोगो को बारिश में घूमने का भारी शौक है सब के सब घूमने के दीवाने है। भिया इंदौर के लोग जित्ते शौकीन है ना उत्ता कोई नी है। सबको यहाँ पे घूमने का भारी शौक है। एक से बढ़कर एक। बारिश में तो वैसे बी यहाँ पे घूमने की भोत भारी वाला शौक है लोगो को। सब यहाँ पे घूमने के दीवाने है कहीं बी ले जाओ इनको ये जाने को तैयार रेते है। फिर तुम इनको भले ही बारिश में ले जाओ या गर्मी में सब समय में ये तैयार रेते है। इनको फर्क नी पड़ता धुप है की बारिश ये सब में अप टू डेट रेते है। बड़े यहाँ के लोगो की आधी ज़िंदगी तो घूमने में निकल जाएगी। घूमना यहाँ के लोगो को भोत भयंकर वाला पसंद है।
ये बात यहाँ के हर एक बन्दे पे लागू होती है फिर वो बूढ़ा हो या जवान सबको घूमने में मजे आते है। आंटियों से लेके दादियों तक सबको घुमाओ सब घूमने में अव्वल है यहाँ पे। बरसात बी सभी को पसंद है और वैसे बी यहाँ पे बारिश में तुम मांडव चले जाओ, तिंछाफाल निकल जाओ, हनुमंतियाँ निकल जाओ, जानापाव भग्ग जाओ सब एक नम्बर जगे है सब जगे पे मजे है मजे। बड़े यहाँ पे घूमने वालो की कमी नी है और कपल्स तो तुमको सब जगे पे ऐसे भरे मिलेंगे की क्या बतऊ। खुद ही देख लो।
इन्दौरी तड़का : बड़े जिंदगी के असली मजे तो आजकल के बच्चे ले रिए है
इन्दौरी तड़का : बड़े सबकी जिंदगी में वाट लगी रेती है यहाँ पे