Trending Topics

यहाँ जन्म दो सिर वाला बच्चा

rims occipital meningoencephalocel two heads second head removed by doctors in jharkhand ranchI

दुनियाभर से कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं और उन्हें सुनकर हमारे मुंह से निकलता है OMG! अब ऐसा ही एक मामला झारखंड से सामने आया है. जी दरअसल यहाँ के रिम्स में एक निर्दयी मां अपने दुधमुंहे बच्चे को जन्म के साथ ही छोड़कर भाग गई. इस मामले में बताया जा रहा है कि बच्चा जन्म से ओसिपिटल मेनिनजो इंसेफालोसिल नामक बीमारी से पीड़ित था. जी दरअसल यह वह बीमारी है जिसमे सिर के पीछे का भाग बाहर निकलकर एक थैली की तरह बन जाता है और यह दो सिर की तरह दिखाई देता है. केवल यही नहीं बल्कि यह हिस्सा ब्रेन और स्किन से भी जुड़ा रहता है.

1