OMG !! तो इस वजह से कुत्ते का रोना होता है अशुभ
कई बार हम सभी ने कुत्ते का रोना सुना है। जी हाँ कई बार घर से बाहर कुत्तों को रोते हुए देखा है और सुना भी है ऐसे में कई लोग उनका रोना शुभ मानते है तो कई अशुभ। हमारे बुजुर्गो की बात की जाए तो वे भी इसे सुबह नहीं मानते है उनका कहना होता है कुत्ते और बिल्ली का रोना अशुभ होता है। ऐसे में अब आज हम आपको बताने जा रहें है कि कुत्ते से जुडी कुछ हैरान कर देने वाली बातें।
अगर आप कहीं दूर की यात्रा पर जा रहें हो और अचानक आपके सामने कोई कुत्ता मुंह में हड्डी दबाए दिख जाए तो आपको अपनी यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
शाम के बाद या रात के समय कुत्तों के रोने की आवाज आए तो ये समझ जाइए की कुछ ना कुछ तो ऐसा होने वाला है जो गलत है।
आप किसी ख़ास काम में या किसी ख़ास के यहाँ जा रहे है और आपके सामने कुत्ता अपना शरीर खुजलाता दिख जाए तो समझ जाइए आपका काम बिगड़ भी सकता है।
घर से निकलने के लिए तैयार होते समय आपको अगर कोई कुत्ता बेवजह बहुत भौंकता हुआ नजर आ जाए तो समझ जाइए की ये बिलकुल भी शुभ संकेत नहीं है।
पायलेट ने अनाउंसमेंट के वक्त कर दिया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
दुनियाभर में खाए जाते है ये कीड़े, जानकार होगी हैरानी