आखिर क्यों नहीं होती है लड़कियों की शर्ट्स में जेब?
जमाना बदल रहा है और इसके साथ ही लड़के और लड़कियों के बीच का फर्क भी कम होने लगा है. लड़को की तरह ही लड़कियां जॉब करने लगी है और साथ ही उनकी तरह ही कपडे भी पहनने लगी है. लड़कियों को आजकल जींस, टीशर्ट, शर्ट, पैंट, ट्राउज़र आदि पहनते हुए देखा जरूर जा सकता है लेकिन फिर भी लड़के और लड़कियों के कपड़ो में कुछ न कुछ फर्क जरूर हो जाता है.
जैसे क्या आपने कभी यह बात नोटिस की है कि लड़कियों की शर्ट में पॉकेट नहीं होती हैं. जी हाँ, हम सही कह रहे है. दरअसल इसके पीछे भी कुछ दकियानूसी सोच हैं जोकि हमारी परंपरा और मानसिकता से जुडी हुई है.
ऐसा कहा जाता है कि यदि महिलाओं के कपड़ों में जेब होगी तो वे जरूर जेब में कुछ ना कुछ जरूर रखेंगी और इससे उनके शरीर की बनावट खराब होगी और शरीर की सुंदरता कम हो जाएगी.
इसको लेकर महिलाओं ने विरोध भी किआ था और जेब रखने की बात की थी हैं. तब जाकर यह बात सामने आई कि शर्ट में पॉकेट रखना है या नहीं उनकी मर्जी पर डिपेंड करता हैं.