अपने जन्मदिन के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वरना....
जन्मदिन हर व्यक्ति के जीवन का ख़ास दिन माना जाता है. सभी लोग अपने जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित होते है हर दिन तो निकल ही जाता है जैसे तैसे लेकिन जन्मदिन वाले दिन को हर कोई रोककर रखना चाहता है. ऐसे में जन्मदिन पर कई ऐसे काम किए जाते है जो बहुत ही मजेदार होते है लेकिन उन बातों के बीच में इन पांच बातों का ध्यान भी रखना चाहिए जो आज हम आपको बताने जा रहें है. जी हाँ आज हम जो बातें आपको बताने जा रहें है उन्हें हमेशा याद रखियेगा. क्योंकि यह काम आपको आपके जन्मदिन पर नहीं करने है. आइए जानते है क्या है वो काम .
जिस दिन आपका जन्मदिन हो उस दिन कभी नाख़ून नहीं काटने चाहिए क्योंकि इससे आयु पर प्रभाव पड़ता है.
जन्मदिन के दिन किसी जीव की ह्त्या नहीं करनी चाहिए साथ ही किसी को मांस या मटन का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे घर में विवाद और व्यक्ति को रोग हो जाते है.
जन्मदिन पर किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए घर पर अगर कोई भिखारी आता है तो उसे दान देना चाहिए. इससे आयु और जीवन पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है.
जन्मदिन के दिन किसी से लड़ना नहीं चाहिए सभी से प्रेम से मिलना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार जो अपने जन्मदिन पर सबसे प्रेम से मिलता है उसका आने वाला समय अनुकूल होता है.