नेत्रहीन लोगो के लिए बनाई गई ऐसी वॉच जिसमे वो देख सकते है वक्त और भेज सकेंगे मैसेज
दुनिया आज तकनीक के क्षेत्रा में काफी आगे आ चुकी है। ऐसे एम् अभी हाल ही में साउथ कोरिया में एक ऐसी घड़ी का आविष्कार किया गया है जो की नेत्रहीनों को समय बता सकेगी। जी हाँ यहाँ पर एक डेवलपर डॉट ने एक ऐसी ब्रेल घड़ी का निर्माण किया है जो नेत्रहीनों के काम आ सकेगी। यह घड़ी बेहद ही शानदार फीचर्स को एड कर बनाई गई है। इस घड़ी में कई तकनीको का इस्तमाल किया गया है इसके द्वारा नेत्रहीन किसी को भी मेसेज भी भेज सकते है। सिर्फ यहीं नहीं इसमें एक डॉट ब्लूटूथ भी शामिल किया गया है जिसके माध्यम से यह स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट होने की क्षमता रखता है। यह डॉट वाच नेत्रहीन लोगो को काफी अच्छी भी लगी है। साथ ही यह प्रोडक्ट अभी तक तो सिर्फ साउथ कोरिया में ही लांच हुआ है अब जल्द ही इसे भारत लाने की तैयारी की जा रहीं है। यह वाच वाकई शानदार है। इसका एक विडियो काफी वायरल हो रहा है इस विडियो में कुछ नेत्रहीन है जिनको जब यह वाच दी गई है तोउनके रिएक्शंस देखने लायक थे। आइए देखते है।