Trending Topics

इस महिला ने करवाया है हाथ में दो चिप इम्प्लांट

Bionic American engineer 31 got microchip implants

आज के समय में कई लोग हैं जो अपने अलग अलग कारनामों के कारण फेमस हैं. ऐसे में आज हम आपको एक महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने अपने शरीर के भीतर चिप इम्प्लांट करवाई हैं. जी हाँ, इस महिला को ‘बायोनिक वुमन’ कहा जाता है और वह महिला यानी 31 वर्षीय विंटर म्राज ने एक टीवी प्रोग्राम में बताया कि, ''उनके हाथ में दो चिप इम्प्लांट हैं, जिनमें से एक उनके घर का दरवाजा खोलने के काम आती है. जबकि दूसरी चिप का इस्तेमाल वह बिजनेस कार्ड की तरह करती हैं.''

केवल इतना ही नहीं, उनके हाथ की अंगुलियों में मैग्नेट और एक बाजू में दो फ्लश लाइट भी इम्प्लांट हैं और ऐसा करने के पीछे उनका मकसद जिंदगी को आसान बनाना है. जी हाँ, सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, विंटर म्राज की ‘बायोनिक वूमन’ बनने की शुरुआत एक कार हादसे के बाद हुई और उनका कहना है कि, ''हादसे में उनकी गर्दन, घुटने और एड़ियों में गंभीर चोट आई थीं. इस दौरान उनकी कई सर्जरी हुईं. उनके एक घुटने का कैप 3डी प्रिंटेड है. वर्षों की सर्जरी के बाद उन्होंने सोचा कि क्यों ना वह जिंदगी को आसान बनाने के लिए शरीर में कुछ चीजें इम्प्लांट करवा लें.''

इसी के साथ उन्होंने बताया, ''उल्टे हाथ में लगी माइक्रोचिप उनके घर का मुख्य दरवाजा खोलने के काम आती है. साथ ही, वर्क प्लेस में सिक्युरिटी कार्ड का भी काम करती है. दूसरी चिप सीधे हाथ में लगी है, जिसमें उनके बिजनेस कार्ड के कम्प्यूराइज्ड वर्जन स्टोर हैं, जिसे वह लोगों के फोन पर भेज सकती हैं.'' आप सभी को बता दें, विंटर को शरीर में चिप लगवाने की सलाह उनके पड़ोसी ने दी और उनकी फिंगरटिप्स में भी मैग्नेट इम्प्लांट किए गए हैं. जी दरअसल इससे विंटर म्राज को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड का एहसास होता है, जो उन्हें वायर छूने से दूर रखती है. उनका कहना हैं कि, ''‘बायोनिक वुमन’ बनने से उनकी जिंदगी आसान हुई है.'

मछली देती है 800 वोल्ट का झटका और जगमग हो जाता है क्रिसमस ट्री

मिला 3600 साल पुराना बिना हैंडल वाला डिस्पोजल

यहाँ हम ठंड से जल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में लोग कार पर मीट भून रहे हैं

 

Recent Stories

1