Trending Topics

फिल्म साइन करने से पहले ऐसी-ऐसी शर्तें रखते है बॉलीवुड सितारें

bollywood stars demands before signing film

आपने बॉलीवुड स्टार्स के नखरो से जुड़े कई किस्से सुने होंगे. लेकिन शायद आपको पता नहीं है ये बॉलीवुड सितारें किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले फिल्मकार के सामने कई शर्तें रखते है. जिनके पूरा होने पर ही ये सितारें उस फिल्म का हिस्सा बनते है.

इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है फिल्म साइन करने से पहले क्या होती है बॉलीवुड सितारों की शर्त...

अक्षय कुमार

अक्षय किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले ये शर्त रखते है की वह वीकेंड पर काम नहीं करेंगे. अक्षय आपने वीकेंड अपने परिवार के साथ बिताते है.

सलमान खान

सलमान किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले उसमे किसिंग सीन देने से साफ़ इंकार कर देते है. उन्होंने 1988 में ‘बीवी हो तो ऐसी’ से लेकर आज तक कभी भी परदे पर किसिंग सीन नहीं दिया है.

करीना कपूर

करीना कपूर हमेशा A लिस्ट्स सितारों के साथ काम करने की शर्त रखती है.

कंगना रनोट

कंगना किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले एक असिस्टेंट देने की शर्त रखती है. आपको सीन के अलावा किसी और चीज़ को लेकर कंगना से चर्चा करनी है तो आपको पहले उनके असिस्टेंट से बात करना होगी.

You may be also interested

1