ये है बाउंसर की बस्ती, हर साल निकलते है सैकड़ों दमदार बाउंसर
आज हम आपको एक ऐसे अनोखे गांव के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ रहने वाला हर लड़का बॉडीबिल्डर है. इस गांव को बाउंसर्स का गांव भी कहा जाता है. राजधानी दिल्ली के पास असोला फतेहपुर बेरी नाम के गांव है, जहाँ से हर सा; सेकड़ो बाउंसर्स निकलते है.
दरअसल दिल्ली और NCR इलाको में नाईट लाइफ का चलन बढ़ने से यहाँ बार और पब्स में सिक्योरिटी के लिए बाउंसर्स की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में ये लड़के वह जा कर अच्छा पैसा कमा रहे है. इस सब की शुरुवात इस गांव के विजय पहलवान ने की थी. जो आज एक सिक्योरिटी कंपनी चलते है.
बड़े शहरो में बाउंसर की डिमांड काफी बढ़ी है, जिसका फायदा इन लड़को को हुआ है. यस गांव का कोई भी लड़का ना शराब पीता है और ना ही तम्बाकू का सेवन करता है. यहाँ के लड़को का एक ही लक्ष्य है बाउंसर बनना जिसमे ये जी-जान से जुट जाते है. इसी का नतीजा है की यहाँ हर साल कई दमदार बाउंसर तैयार हो रहे है.
ये है सबसे फालतू Top 5 आविष्कार
6 महीने फ्री वेलकम ऑफर के साथ DTH मार्केट में उतरेगा जिओ
5 साल के लिए चीनी कंपनी वीवो को बेचा आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर, कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश