Trending Topics

सेक्स वर्कर्स के लिए इस शख्स ने डेनमार्क में शुरू की Sex Ambulance

Danish sex ambulance seeks to protect sex workers

आपको बता दे कि डेनमार्क के Copenhagen में रेड लाइट एरिया है जिसमे कई बार सेक्स वर्कर को मारने की कोशिश की गयी है। एक बार नहीं बहुत बार ऐसा हुआ है। दरअसल, यहां के लोगों की मानसिकता सेक्स वर्कर्स को लेकर कुछ ऐसी ही है जिसके चलते ये ऐसी हरकतें कर देते हैं। यहां के लोग इन महिलाओं को जीवित समझते ही नहीं है। बता दे कि ऐसी घटनायें इसलिए हो रही है कि “स्ट्रीट सेक्स वर्कर्स” के पास में क्लाइंट के लिए सुरक्षित जगह नहीं है।

जिसके कारण यहां के लोग इसे गलत समझते हैं और सेक्स वर्कर्स के साथ ऐसे मामले सामने आते हैं।

इसी को देखते हुए एक व्यक्ति ने सेक्स एम्बुलेंस की शुरुआत की है ताकि स्ट्रीट सेक्स वर्कर्स को सुरक्षित स्थान मिल सकें तथा उनके साथ में हिंसात्मक घटनाएं बंद हो सकें। जी हाँ, ये है Michael Lodberg Olsen जो सेक्स वर्कर्स के लिए एक सेक्स एम्बुलेंस शुरू की हैं जिससे सेक्स वर्कर और क्लाइंट के लिए आसानी होगी।

बता दे कि इस एम्बुलेंस को वो वीकेंड पर रेड लाइट एरिया में खड़ा कर देते हैं और सेक्स वर्कर्स इसका इस्तेमाल करती हैं। इस एम्बुलेंस में हर तत्रह की सुविधा मौजूद है और इसका नाम भी इन्होने Sexelance रखा है।

इससे लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है और अब तक इसका इस्तेमाल 64 बार हो चूका है।

1