Trending Topics

भीड़ कम करने के लिए वर्कर्स ने आधे मंदिर को उठाकर कहीं और रख दिया

Engineers relocate 2000 tonne Shanghai temple hall

हम सभी दुनियाभर के कई मंदिर के बारे में जानते है ऐसे में आज हम बात कर रहें शंघाई की जहां पर काम करने वाले वर्कर्स ने कुछ ऐसा किया है जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए है।  जी हाँ दरअसल में यहाँ पर बने 2000 टन वज़न वाले 99 साल पुराने एक मठ को वर्कर्स ने उसकी जगह से हटा दिया है। दरअसल में इस मठ का नाम The Grand Hall है जिसे उसकी जगह Jade Buddha Temple से हटाया गया है। 

इसे हटाने की वजह है Over-Crowding की समस्या।  जी हाँ यहाँ पर आकर ही Over-Crowding की समस्या होती है जिस वजह से इसे यहाँ से हटाया गया है।

यह काम 2014 में शुरू हुए Restoration प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया है।  

आपको पता हो की इस हॉल में कई बड़ी मूर्तियां रखी हुई थी और इसे 40 Hydraulic Jacks और 10 Tracks की मदद से हटाया गया है।

इस मंदिर की प्रतिमाओं को 1882 में बर्मा में बनवाया गया था और वहां से यहाँ लाया गया था। यहाँ की भीड़ को कम करने के लिए यह अनोखा कदम उठाया गया है।

1