Trending Topics

अमेरिका में गायों के पेट में छेद कर चलायी जा रही ऑर्गेनिक डेयरी

fistulated cows in america

अमेरिका में इन दिनों ऑर्गेनिक डेयरी के नाम पर गायों के साथ बड़ा ही क्रूर व्यव्हार किया जा रहा है. दरअसल यहाँ गाय के शरीर में एक बड़ा सा छेद कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है की गाय की उम्र बढ़ सके और उसका अच्छी तरह से खयाल रखा जा सके. इन गायों को Fistulated Cow कहा जाता है. वैज्ञानिको के लिए गाय के अंदरूनी हिस्से की जांच कर पाना मुश्किल होता है. ऐसे में गाय के पेट पर एक सुराख़ कर उसे प्लास्टिक की रिंग से बंद कर दिया जाता है. ताकि गाय द्वारा खायी जा रही चीज़ों और पाचन क्रिया पर नज़र रखी जा सके.

इस प्रक्रिया से गाय की उम्र आश्चर्यचकित रूप से बढ़ने लगती है. साथ ही उसके बीमार होने की संभावनाए भी काफी कम हो जाती है.

सर्जरी के महज़ एक महीने बाद ही गाय बिलकुल ही सहज हो जाती है. लेकिन इसके पहले तक उसे काफी तख़लीफ़ से गुज़ारना पड़ता है. कुछ लोग इसी वजह से इस तरीके की आलोचना भी कर रहे है.

पहचाने नकली और असली अंडो के बीच का फर्क, देखिए विडियो

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा को जन्मदिन मुबारक हो

इस चॉकलेट म्यूजियम से आप ले जा सकते है अपने घर पर चॉकलेट

 

1