क्या आप जानते हैं छाते का इतिहास?
हम सभी को गर्मियों की धूप से , सावन की बरसात से छाता बचा लेता है. कई लोग धुप से लेकर बारिश तक से बचने के लिए अपने पास छाता रखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर छाता कहाँ से आया? जी दरअसल छाते का इतिहास 4000 साल से भी पुराना हैऔर तो और दिलचस्प भी. एक समय था जब छाते को सिर्फ़ महिलाओं के इस्तेमाल की चीज़ समझा जाता था लेकिन धीरे धीरे इसका इस्तेमाल सभी करने लगे. कहते हैं छाते का अविष्कार 4000 साल पहले हुआ था.