यहाँ दुसरे की पत्नी को चुराकर उनसे शादी की जाती है
इस दुनिया के हर देश में अलग-अलग अजीबोगरीब रीति-रिवाज है. कुछ ऐसे भी रिवाज है जिनके बारे में सुनकर आप चौक उठेंगे. आज हम आपको एक ऐसी ही मान्यता के बारे में बता रहे है. हम जिस गांव के बारे में बता रहे है वहां दूसरे लोगो की बीवी चुराकर उनसे शादी की जाती है. पश्चिमी अफ्रिका में एक वोदाब्बे नाम की जनजाति है. ये लोग पहले तो खुद की मर्जी से ही लड़की पसंद कर शादी करते है और शादी के बाद दुसरो की बीवी चुराकर उनसे शादी करते है. खास बात तो ये है कि बीवी चुराना इस जनजाति की खास पहचान होती है.
यहाँ की मान्यताओं के अनुसार लड़के को पहली शादी तो अपने घर वालो की मर्जी से करनी होती है. और दूसरी शादी करने के लिए किसी और की पत्नी को चुराकर उससे शादी करनी पड़ती है.
खास बात तो ये है कि पत्नी चुराने के लिए यहाँ गेरेवोल फेस्टिवल आयोजित किया जाता है. इस आयोजन में लड़को को अपने चेहरे पर लाल रंग लगाना पड़ता है उसके बाद दुसरो की पत्नी को पटाना पड़ता है. लेकिन ये सब करते वक़्त उस महिला के पति को इस बात की जरा भी जानकारी नहीं लगनी चाहिए.
जब महिला मान जाती है तो उन दोनों की दूसरी शादी करवा दी जाती है और मान्यता पूरी की जाती है.